India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम ने एक अवैध शराब निर्माण फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। बूढ़ी गंडक नदी के किनारे घने झाड़ियों के बीच चल रहे इस गुप्त ठिकाने पर महुआ और गुड़ से जहरीली देसी शराब बनाई जा रही थी। यहां छापामारी के दौरान कई शराब तस्कर मौके से फरार हो गए, लेकिन 1 धंधेबाज को पकड़ लिया गया। टीम ने ड्रोन की सहायता से इस अवैध अड्डे का पता लगाया और फिर अचानक छापामारी कर भारी मात्रा में नकली शराब और शराब निर्माण सामग्री जब्त कर ली।
शराब बनाते दिखे
आपको बता दें कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि कांटी थाना क्षेत्र के पकड़ी ढाब इलाके में नदी किनारे बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाई जा रही है। सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने इलाके में ड्रोन से निगरानी शुरू की। ड्रोन कैमरे से जब इलाके की जांच की गई, तो वहां कुछ लोग शराब बनाते दिखे। इसके बाद टीम ने अचानक छापामारी कर पूरे अड्डे को ध्वस्त कर दिया।
जहरीली शराब कांड की घटनाएं होती हैं
छापामारी के दौरान शराब तस्कर गुड्डू कुमार को मौके से पकड़ लिया गया, जबकि 3 अन्य तस्कर भागने में सफल रहे। उत्पाद पुलिस टीम ने मौके से कई सामान जब्त किए हैं, जिसमें गैस चूल्हा, सिलेंडर, बड़े बर्तन, ड्रम में रखी गई गुड़ और महुआ से तैयार किया गया द्रव्य, 35 लीटर नकली देसी शराब शामिल हैं। शराब को महुआ और गुड़ को सड़ाकर तैयार किया जाता था, जिससे यह बेहद जहरीली हो जाती थी। इसी तरह की शराब पीने से अक्सर जहरीली शराब कांड की घटनाएं होती हैं।