India News (इंडिया न्यूज), Cabinet Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं, जिसके तहत वे राज्य के विभिन्न जिलों में विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। इस दौरान मंगलवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई, जिसमें 20,000 करोड़ रुपये की लागत से 188 योजनाओं को मंजूरी दी गई। इनमें से 121 योजनाओं को मंत्रिपरिषद और 67 योजनाओं को विभागीय स्तर पर स्वीकृति मिली। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ ने बताया कि कैबिनेट बैठक द्वारा पूर्व में प्रगति यात्रा संबंधी 39 एजेंडों पर मुहर लगी थी। मंत्रिपरिषद् की बैठक में कुल 82 योजनाओं की स्वीकृति दी गई।
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में ‘अमीर’ भिखारी का खुलासा, पुलिस ने की छानबीन तो फटी रह गई आंखें
इन योजनाओं पर खर्च किए जाएंगे 20,000 करोड़
मंत्रीपरिषद की ओर से नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत कुल 495.12 करोड़ रुपए की 05 योजनाएं, ग्रामीण कार्य विभाग अन्तर्गत कुल 64.69 करोड़ रुपए की 02 योजना, पर्यटन विभाग अन्तर्गत कुल 344.01 करोड़ रुपए की 07 योजना, ऊर्जा विभाग अन्तर्गत कुल 663.61 करोड़ की 04 योजना, जल संसाधन विभाग अन्तर्गत कुल 3645.67 करोड़ की 12 योजना, स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत कुल 862.34 करोड़ की 02 योजना, शिक्षा विभाग अन्तर्गत कुल 56.8 करोड़ की 01 योजना।
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग अन्तर्गत कुल 42.37 करोड़ की 01 योजना, खेल विभाग अन्तर्गत कुल 153.89 करोड़ की 03 योजना, पथ निर्माण विभाग अन्तर्गत कुल 6577.38 करोड़ की 42 योजना, उद्योग विभाग अन्तर्गत कुल 236.25 करोड़ की 01 योजना मद्य निषेध, उत्पादन एवं निबंधन विभाग और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की एक-एक योजना की स्वीकृति दी गई है। मंत्रिपरिषद् के विगत बैठक में 39 योजनाओं पर मंत्रिपरिषद् की ओर से मंजूरी दी गई थी।