India News (इंडिया न्यूज), Bihar Liquor Ban: बिहार में वैसे तो शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित है, लेकिन अक्सर शराब जब्त होने या शराबियों के पकड़े जाने की खबरें आती रहती हैं। अब बिहार में नशे में धुत एक महिला का हंगामा करते हुए वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में महिला अस्पताल के कर्मचारियों को धमका रही है और नशे की हालत में उनकी गर्दन तोड़ने की धमकी भी दे रही है।
क्या है पूरा मामला
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पश्चिमी चंपारण के बेतिया में नशे में धुत इस महिला ने यह हंगामा और ड्रामा किया है। बताया जा रहा है कि महिला के ड्रामे की वजह से कई घंटों तक अफरातफरी मची रही। जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिख रहा है कि यह महिला अस्पताल में मौजूद है और वहां खूब हंगामा कर रही है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस महिला का नाम अनीता देवी है। आरोपी महिला कालीबाग थाना क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि इस महिला ने नशे की हालत में तालाब में छलांग लगा दी।
Exam Agency Blacklisted: शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, सक्षमता परीक्षा लेने वाली एजेंसी ब्लैकलिस्ट, जांच में हुआ बड़ा खुलासा
महिला ने लगाई छलांग
स्थानीय लोगों ने इस महिला को तालाब से बाहर निकाला और फिर अस्पताल ले गए क्योंकि उसके पैर में चोट लगी थी। लेकिन इस महिला ने अस्पताल में खूब हंगामा किया. कभी महिला जय श्री राम, जय भोलेनाथ के नारे लगा रही थी तो कभी अस्पताल स्टाफ को धमका रही थी. काफी देर तक इस महिला को काबू करने की कोशिश की गई लेकिन महिला लगातार हंगामा करती रही. अस्पताल में पुलिस भी मौजूद थी लेकिन उन्हें भी महिला को काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि बड़ी मुश्किल से महिला को काबू किया गया।