India News (इंडिया न्यूज), Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर जिले के सुलतानगंज शहरी क्षेत्र में सड़क निर्माण की धीमी गति और जाम ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, इसी अव्यवस्था के कारण रविवार शाम एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। रेफरल अस्पताल से महज 100 मीटर की दूरी पर, जाम में फंसी एक गर्भवती महिला को सड़क किनारे ही बच्चे को जन्म देना पड़ा।
जानें पूरी घटना
बता दें, मसदी पंचायत के राज गंगापुर की निवासी 25 वर्षीय महिला, जिसका नाम नहीं बताया गया है, प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी। ऐसे में, जाम का बहाना बनाकर टोटो चालक उसे सड़क किनारे उतारकर भाग गया। इसके बाद महिला की सास ने बताया कि उसे पोता हुआ है। ऐसे में, महिला को सड़क किनारे प्रसव पीड़ा में देख आसपास की महिलाएं मदद के लिए पहुंचीं। वहीं, रेफरल अस्पताल में कार्यरत ममता दीदी अर्चना ने दुकान से ब्लेड और धागा मंगाकर नवजात का नाल काटकर धागे से बांध दिया। उन्होंने नवजात को थपकी देकर रुलाने का भी प्रयास किया।
लापरवाही बनी समस्या
मौके पर जाम में फंसे वाहनों को निकाल रहे पुलिसकर्मियों ने महिला को ऑटो में बिठाकर अस्पताल पहुंचाया। बता दें, सुलतानगंज प्रखंड कार्यालय के पास से रेफरल अस्पताल और थाना तक आधी-अधूरी सड़क पिछले छह महीने से बनी हुई है। इससे रोजाना जाम की स्थिति रहती है, जिससे एंबुलेंस और मरीजों को अस्पताल पहुंचने में कठिनाई होती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और निर्माण कंपनी से जल्द सड़क निर्माण पूरा करने की मांग की है। इसके अलावा, उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर हालात नहीं सुधरे, तो ऐसी शर्मनाक घटनाएं बार-बार होंगी।
IPL 2025 ऑक्शन में इन दिग्गज खिलाड़ियों को हुआ बड़ा नुकसान