India News(इंडिया न्यूज),Mithila Haat: बिहार के मधुबनी में नए साल के जश्न में लोग पिकनिक मनाने और परिवार के साथ समय बिताने जाते हैं। हम आपको इंडो-नेपाल सीमा के नजदीक स्थित बिहार के 1 ऐसे पर्यटक स्थल के बारे में जानकारी दे देते हैं, जहां पिछले साल नव वर्ष पर 1 लाख से अधिक लोग उमड़ पड़े थे। इस जगह का नाम मिथिला हाट है। ये मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल के अररिया संग्राम गांव में है। दिल्ली हाट के तर्ज पर मिथिला हाट को बनाया गया है।

संस्कृति की बात अधूरी ही कही जाएगी

भारत वर्ष पूरी दुनिया में अपनी संस्कृति के लिए लोकप्रिय है। साथ ही भारतवर्ष में बिहार और मिथिला के मधुबनी जिला के बिना देश की लोक कला, इतिहास और संस्कृति की बात अधूरी होगी । जानकारी के लिए बता दें कि इन सबको आधुनिक बाजार से जोड़ने के लिए सरकारी स्तर पर उपाय किए गए हैं।

देखने सालों भर आते हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल के अररिया संग्राम गांव में स्थित है। 13 करोड़ रुपए की लागत से बना मिथिला हाट 26 एकड़ के क्षेत्रफल में बनाया गया है। बिहार के प्रत्येक जिले सहित, अन्य प्रदेश और नेपाल और भूटान के पर्यटक काफी संख्या में इसे देखने सालों भर आते हैं।

‘RJD हिंदू नहीं, मियां पार्टी है’, BJP विधायक का विवादित बयान, बोले-हमको वोट दीजिए नहीं तो…