India News(इंडिया न्यूज)Rahul Gandhi India State: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार (18 जनवरी) को बिहार आए थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के नए मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। उनके भाषण को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। समस्तीपुर के एक युवक ने राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कराया है। समस्तीपुर के रोसरा थाना क्षेत्र के सोनूपुर गांव निवासी मुकेश कुमार चौधरी ने कोर्ट में केस दर्ज कराकर राहुल गांधी पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया है। मुकेश कुमार ने आरोप लगाया है कि 15 जनवरी 2025 को राहुल गांधी ने कांग्रेस के नए मुख्यालय में भड़काऊ भाषण दिया था, जिसे सुनने के बाद वह घबरा गया।
भारत का वो इकलौता राजा जो करता था हर 5 साल में अपनी संपत्ति दान, ऐसा क्या था प्रयागराज के कुंभ में उसके लिए खास?
क्या है पूरा मामला?
उन्होंने कोर्ट को बताया कि जब उन्होंने राहुल गांधी का भड़काऊ भाषण सुना तो डर के मारे उनके हाथ से दूध की बाल्टी गिर गई। याचिकाकर्ता मुकेश कुमार चौधरी ने इसे देशद्रोह बताया है और राहुल गांधी के लिए आजीवन कारावास की मांग की है। कोर्ट इस पर 17 फरवरी को सुनवाई करेगा। मुकेश चौधरी का दावा है कि राहुल गांधी के भाषण से वह इतना सदमे में आ गए कि उनके हाथ से दूध की बाल्टी गिर गई, जिसमें करीब 5 लीटर दूध था। इससे उसे 250 रुपये का नुकसान हुआ।
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
बता दें, 15 जनवरी को दिल्ली के इंदिरा भवन स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक थी। राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा था कि अगर कोई सोचता है कि हम बीजेपी या आरएसएस से लड़ रहे हैं, तो वह स्थिति की गंभीरता को नहीं समझता। बीजेपी और आरएसएस ने हमारे देश की सभी संस्थाओं पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है। अब हमारी लड़ाई सिर्फ़ बीजेपी और आरएसएस से ही नहीं, बल्कि भारतीय राज्य से भी है।
वहीँ, समस्तीपुर के मुकेश कुमार के इस फैसले ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। कई लोगों का मानना है कि यह राजनीतिक प्रेरणा से किया गया है। कोर्ट इस पूरे मामले की सुनवाई 17 फरवरी को करेगा।