India News (इंडिया न्यूज), Bhojpur Crime: आरा शहर में अपराध पर काबू पाने और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग ने एक नई पहल की शुरुआत की है। शहर के करीब दस से अधिक प्रमुख अपराध हॉटस्पॉट क्षेत्रों में अस्थायी पुलिस पोस्ट बनाए जाएंगे, जिन पर तैनात पुलिसकर्मी उन इलाकों की निगरानी करेंगे और जनता की शिकायतों का निवारण करेंगे। इससे न केवल अपराध को नियंत्रित किया जा सकेगा, बल्कि लोगों को एक सुरक्षित वातावरण भी मिलेगा।
क्या है पूरा मामला
शहर को अपराध नियंत्रण के लिहाज से 17 सेक्टरों में बांटने की योजना बनाई गई है। इसमें टाउन थाना क्षेत्र के 10 और नवादा थाना क्षेत्र के 7 सेक्टर शामिल हैं। इन सेक्टरों में कुल 58 अफसरों को तैनात किया गया है, जो अपराध की घटनाओं पर नजर रखेंगे। खासकर यदि किसी सेक्टर में अपराध होता है, तो संबंधित सेक्टर अफसर और थानाध्यक्ष की जवाबदेही तय की जाएगी।
Assembly Elections 2025: राहुल गांधी ने पटना में इंदिरा भवन की चाभी सौंपी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाने का आह्वान
इन अस्थायी पुलिस पोस्टों का निर्माण शहर के ऐसे इलाकों में किया जाएगा, जहां अपराध की घटनाएं अधिक होती हैं, जैसे कि बाजार समिति, जगदेवनगर, विष्णुनगर, अनाईठ, जीरो माइल, आनंदनगर, शिवपुर, धरहरा, हनुमान टोला, और शीश महल चौक आदि। इन पोस्टों से पुलिसकर्मियों को मौसम के अनुसार राहत मिलेगी, खासकर ठंड और बरसात के दिनों में।
SP ने बताया
एसपी राज ने इस योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए नई जगहों पर पुलिस पोस्ट खोलने की तैयारी चल रही है। इससे न केवल शहर के सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा, बल्कि जनता और पुलिस के बीच बेहतर संवाद भी स्थापित होगा।
Muzaffarpur Crime: पुलिस का जबरदस्त एक्शन! 1060 लीटर विदेशी शराब जब्त, तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश