India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में शौचालय टंकी शटरिंग निर्माण के दौरान हुए हादसे में पति और पत्नी की मौत हो गई। पति को बचाने गई पत्नी भी इस हादसे की शिकार हो गई और दोनों की मौत हो गई। घटना से घर वालो में चीत्कार मच गई। मामला सकरा थाना क्षेत्र इलाके के दरधा मोहम्मदपुर गांव की बताई गई है।
भीड़ उमड़ पड़ी
घटना गुरुवार दोपहर की बताई गई है। जब पेशे से राजमिस्त्री अनिल कुमार सहनी अपने नए घर में 1 टंकी का निर्माण कर रहे थे। इसी दौरान वह टंकी में फंस गया, जिसकी चीख सुनकर उसकी पत्नी प्रमिला देवी दौर पड़ी। उसके बाद वह भी टंकी में जाकर फंस गई। दोनों को फंसा हुआ देख अनिल सहनी का भाई दौड़कर आया। लेकिन दोनों को निकाला नहीं जा सका, जिसके बाद मौके पर ग्रामीण की भीड़ उमड़ पड़ी।
परिवार में मातम छाया हुआ
आपको बता दें कि मामले की जानकारी स्थानीय सकरा थाना की पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय ग्रामीण की सहायता से JCB से दीवार को तोड़कर दोनों को निकाला गया और आनन-फानन में उपचार के लिए SKMCH मेडिकल कॉलेज में भेजा गया। जहां पर जांच के उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से घर वालो में चीत्कार मची हुई है और परिवार में मातम छाया है।
Varanasi: होटल के तीसरे मंजिल से कूदी युवती, दोस्त के साथ 6 दिनों से ठहरी थी, ट्रामा सेंटर में भर्ती