India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे तीन तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा एनएच19 के मुठानी क्षेत्र में हुआ, जहां ऑटो और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए।
बिहार में अगले 48 घंटे में ठंड बढ़ने का अलर्ट, पटना समेत कई जिलों में मौसम रहेगा प्रभावित
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, ऑटो सवार तीर्थयात्री प्रयागराज से महाकुंभ स्नान करके लौट रहे थे। हादसे में मृतकों की पहचान अंजू सिंह (डालटेनगंज, झारखंड), पप्पू सिंह (ऑटो चालक, पहचान नहीं), और राजकुमार सिंह (न्यू एरिया टाउन, औरंगाबाद, बिहार) के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में अंजली कुमारी और कंचन सिंह शामिल हैं, जिनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया गया।
पुलिस के मुताबिक, ऑटो चालक को नींद आ जाने के कारण यह हादसा हुआ। ऑटो चालक ने सड़क पर खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे यह भयावह घटना घटी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना अध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया
मोहनिया थाना अध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है, और घटना में शामिल ट्रक चालक की तलाश जारी है।