India News (इंडिया न्यूज),Madhepura ADM: बिहार के मधेपुरा के इनडोर स्टेडियम से एक खबर आई है, जहां स्टेडियम में बैडमिंटन खेलने के दौरान एडीएम भड़क गए, जिसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया। दरअसल, मधेपुरा में एक सीनियर अधिकारी यानी जिले के एडीएम शिशिर कुमार द्वारा खिलाड़ियों को गाली-गलौज और पीटने का मामला सामने आया है। इस दौरान एक खिलाड़ी का सिर फूट गया और आंख में चोट लगने से वह बाल-बाल बच गई।
हालांकि इस घटना का वीडियो भी वहां मौजूद एक खिलाड़ी के मोबाइल में कैद हो गया है। यह घटना देर शाम की है, जहां जिला अधिकारी तरनजोत सिंह के आवास के बगल में स्थित बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में बने बैडमिंटन कोर्ट में कुछ खिलाड़ी अभ्यास कर रहे थे। इसी दौरान मधेपुरा के एडीएम (विभागीय जांच) शिशिर कुमार मिश्रा भी कुछ अन्य अधिकारियों के साथ वहां पहुंचे और खिलाड़ियों पर अपने साथ बैडमिंटन खेलने का दबाव बनाया।
पहली बार दिखा ये उड़ने वाला तक्षक नाग…क्यों कहते हैं इसे ‘रेयर ऑफ द रेयरेस्ट स्नेक’, दिखते ही कर दिया कलयुग की असल शुरुआत
गलत शॉट खेलने पर भड़के एडीएम
खिलाड़ी काफी देर तक अभ्यास करने के कारण थके हुए थे, लेकिन इन लोगों के दबाव में आकर खिलाड़ियों ने मैच खेलना शुरू कर दिया। इस दौरान एक खिलाड़ी द्वारा गलत शॉट खेलने पर एडीएम शिशिर कुमार भड़क गए और उस खिलाड़ी को कोर्ट के अंदर-बाहर दौड़ा-दौड़ाकर बैडमिंटन रैकेट से पीटना शुरू कर दिया।
खिलाड़ी को इतना मारा कि टूट गया बैडमिंटन रैकेट
उसे बचाने गए दूसरे लड़के को भी रैकेट से पीटा गया, जिससे खिलाड़ी का सिर फट गया और गर्दन और हाथ भी चोटिल हो गए। हालांकि, उसकी आंख में चोट लगने से वह बाल-बाल बच गया। एडीएम साहब यहीं नहीं रुके, उन्होंने खिलाड़ी की पिटाई करते हुए बैडमिंटन रैकेट भी तोड़ दिया और उसे इस कोर्ट में प्रैक्टिस न करने की धमकी भी दी।
एडीएम शिशिर कुमार का क्या कहना है?
इस मामले में एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा कैमरे पर कुछ भी कहने से बचते रहे। कैमरे के बाहर उन्होंने कहा कि खेल के दौरान खिलाड़ियों ने कुछ कमेंट पास किए और इस दौरान कुछ भागदौड़ भी हुई जिसमें रैकेट टूट गया। उन्होंने इस मामले को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद और निराधार है। हालांकि सदर अस्पताल से घायल खिलाड़ियों की मेडिकल रिपोर्ट और स्टेडियम में उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटने की फुटेज जरूर इस मामले की गवाही दे रही है।