India News (इंडिया न्यूज),Saharsa News: 7 साल पहले रहस्यमय तरीके से लापता हुईं BJP नेत्री संजना तांती की गुमशुदगी का मामला एक बार फिर चर्चा में सामने निकलकर आ गया है। बता दें कि 12 जनवरी 2018 को घर से निकलीं संजना का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया था, लेकिन सहरसा पुलिस ने एक बार फिर इस मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। बता दें कि जानकारी के अनुसार , रविवार की रात पुलिस ने सोशल मीडिया पर उनका पोस्टर जारी कर लोगों से जानकारी शेयर करने की अपील की। SP हिमांशु के निर्देश पर पुलिस ने मामले की दोबारा जांच पड़ताल शुरू कर दी है, जिससे इलाके में हलचल बढ़ गई है।
घर जाकर पूछताछ की
आपको बता दें कि सदर थाना के सब-इंस्पेक्टर महेश कुमार और अन्य अधिकारियों की टीम ने संजना के पति गौरीशंकर से उनके घर जाकर पूछताछ की। बताया जा रहा है कि 12 जनवरी 2018 को संजना यह कहकर घर से निकली थीं कि वह अपने नानी घर जा रही हैं, लेकिन न तो वह वहां पहुंचीं और न ही वापस लौटीं। जब कई दिनों तक कोई न्यूज नहीं मिली, तो उनके पति गौरीशंकर ने सदर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मामला ठंडे बस्ते में चला गया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले में शुरुआत में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। लेकिन बाद में संजना के पति ने 2 लोगों पर हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मोबाइल सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) के आधार पर 3 लोगों को अप्राथमिकी आरोपी बनाया था। मामला इतना गंभीर हो गया था कि पुलिस ने पति सहित 5 लोगों का नार्को टेस्ट कराने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी, जिसमें एक मुखिया, संजना के पति और 2 सहकर्मी शामिल थे। तत्कालीन एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी की अगुवाई में एसआईटी का गठन कर न्यायालय से अनुमति मांगी गई थी, लेकिन जांच आगे नहीं बढ़ पाई और मामला ठंडे बस्ते में चला गया।