India News (इंडिया न्यूज), NMCH: बिहार के नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (NMCH) में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, इलाज के दौरान हुई एक युवक की मौत के बाद उसके शव की आंख को चूहे द्वारा कुतरने का मामला सामने आया है। बता दें, इस घटना ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
दंपति की संदिग्ध मौत से हुआ बवाल! जले हुए शव और खून के निशान से बना रहस्य
परिजनों ने किया जमकर हंगामा
बताया गया है कि, 30 वर्षीय फंटूष कुमार को उनके परिजन 14 नवंबर को इलाज के लिए NMCH लेकर आए थे, जहां उपचार के दौरान 15 नवंबर को उनकी मौत हो गई। परिजनों का दावा है कि जब वे शवगृह में पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि मृतक की एक आंख गायब है। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। ऐसे में, अस्पताल के डॉक्टरों ने सफाई देते हुए कहा कि शवगृह में चूहों ने मृतक की आंख को कुतर दिया। यह घटना अस्पताल की लचर व्यवस्था और साफ-सफाई की स्थिति को उजागर करती है।
रोहिणी आचार्य ने इस मुद्दे पर किया ट्वीट
इस मामले को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने इस पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, “चूहा ही बिहार की फेल डबल-इंजन वाली सरकार का मैस्कॉट है। चूहा और अनैतिक गठबंधन वालों की करतूतें भी एक समान हैं। चूहा सरकार के खोखले दावों की पोल कुतर कर खोल रहा है और बिहार को बर्बाद कर रहा है।” इसके अलावा, रोहिणी के इस ट्वीट पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। विपक्ष ने इसे सरकार की नाकामी करार दिया है। वहीं, अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस घटना ने NMCH की कार्यप्रणाली और राज्य सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
‘भगवान की सब मूर्तियां ले जाकर फेंक दो बाहर’…अपने 11 साल के बेटे का शव देख जब बिखर गया था ये एक्टर