India News (इंडिया न्यूज),Tejaswi Yadav: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएचओ परीक्षा घोटाले को लेकर नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि क्या यह महज संयोग नहीं है कि सभी परीक्षाएं और पेपर लीक हमेशा एक खास जिले से जुड़े होते हैं? दरअसल, तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि हिरासत में लिए गए सभी लोग सीएम नीतीश के गृह जिले नालंदा से ही क्यों हैं?
शादी में जमकर बरसा पैसा! दूल्हे को 2 करोड़ 56 लाख की मिली रकम, काजी को किया मालामाल
सीएम नीतीश पर तेजस्वी ने साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने पूछा कि क्या आपने कभी मुख्यमंत्री नीतीश को पेपर लीक पर बोलते सुना है? आगे नेता- प्रतिपक्ष ने कहा कि जब तक नीतीश-बीजेपी की सरकार है, कोई भी परीक्षा कदाचार से मुक्त नहीं हो सकती। तेजस्वी यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, “सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) की ऑनलाइन परीक्षा प्रश्नपत्र लीक होने के बाद रद्द करनी पड़ी। जब गड़बड़ी सामने आई तो मजबूरी में यह सरकार इसे रद्द करती है। वरना परीक्षा को साफ-सुथरा बताकर परीक्षा माफियाओं से होने वाली कमाई आपस में बांट लेते हैं।’
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि क्या यह सच नहीं है कि सभी परीक्षाओं के पेपर लीक माफिया के कर्ताधर्ता राज्य के मुख्यमंत्री के गृह जिले के ही हैं? पेपर लीक सह परीक्षा माफिया पर उनकी चुप्पी में ही लीक का राज छिपा है? क्या यह महज संयोग नहीं हो सकता कि सभी परीक्षाओं और पेपर लीक के तार हमेशा किसी खास जिले से ही जुड़े होते हैं?
आपदा होने की सूचना मिली थी- मानवजीत सिंह ढिल्लो
बता दें कि आज ही सोमवार को आर्थिक अपराध इकाई के वकील मानवजीत सिंह ढिल्लों ने परीक्षा रद्द करने के संबंध में अपना बयान भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से ‘सामुदायिक स्वास्थ्य पोर्टफोलियो’ के आधार पर चयन किया जाए। होने वाली परीक्षा 01 दिसंबर 2024 को रद्द कर दी गई है। अनिष्ट होने की सूचना मिली थी। इस एपिसोड में अब तक 37 लोगों को राज में लिया गया है. इसमें ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों के आईटी प्रबंधक और आईटी सहयोगी कर्मचारी, समीक्षक, परीक्षा परीक्षा केंद्रों के मालिक, एग्ज़ाम को ऑर्डिनेटर शामिल हैं।