India News (इंडिया न्यूज), HMPV Alert: चीन में कोरोना महामारी के बाद एक और नया वायरस सामने आया है, जिसे HMPV (Human Metapneumovirus) कहा जाता है। यह वायरस अब भारत में भी फैलने लगा है, और गुजरात, महाराष्ट्र, बेंगलुरु जैसे राज्यों में इसके संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। इसके चलते बिहार सरकार ने एचएमपीवी वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की योजना बनाई है।

वायरस से निपटने की तैयारी

राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को इस वायरस से निपटने के लिए कोरोना की तर्ज पर तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं।स्वास्थ्य सचिव संजय सिंह ने बिहार के सभी जिलों के डीएम, मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के प्रमुख और सिविल सर्जनों को इस वायरस के लक्षणों पर नजर रखने और फ्लू जैसे रोगों से संबंधित रिपोर्ट रोजाना आईएचआईपी पोर्टल पर भेजने को कहा है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी जिला अस्पतालों में कोविड-19 संबंधित सभी दवाइयाँ, किट, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन, मास्क और अन्य आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

BPSC मुद्दे पर पप्पू यादव का राज्यपाल से ज्ञापन, 12 जनवरी को भारत बंद का बड़ा ऐलान, सभी पार्टियों के नेताओं से कह दी बड़ी बात

कैसे होते है इस वायरस के लक्षण ?

एचएमपीवी वायरस से संक्रमित मरीजों में बुखार, खांसी, नाक बहना, सांस लेने में तकलीफ जैसी सामान्य लक्षण दिखाई देते हैं। गंभीर मामलों में यह ब्रोंकाइटिस और निमोनिया का कारण भी बन सकता है। वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखना, हाथ धोना और मास्क पहनना जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से ज्यादा पानी पीने, आराम करने और श्वसन लक्षणों का उपचार करने की सलाह दी है। इस वायरस के लिए कोई विशेष एंटीवायरल दवाई या वैक्सीन उपलब्ध नहीं है, इसलिए बचाव ही सबसे महत्वपूर्ण उपाय है।

AAP का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च, जानें क्या है इसबार की थीम? ऐसी होने वाली तैयारी