India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: प्यार सरहदें नहीं देखता इसका जीता-जागता उदाहरण बिहार के छपरा जिले के चंदउपुर गांव में देखने को मिला। यहां सोमवार को भारतीय दूल्हे आनंद कुमार सिंह और अमेरिकन दुल्हन साफिया ने हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी कर एक अनूठी मिसाल पेश की। यह शादी गांव और इलाके में चर्चा का मुख्य केंद्र बन गई।

विदेशी दुल्हन और भारतीय परंपराओं का संगम

20 जनवरी को आनंद और साफिया ने चंदउपुर गांव में शिव मंदिर में पूरे हिंदू विधि-विधान के साथ शादी की। इस भव्य आयोजन में अमेरिकन दुल्हन ने भारतीय परंपरा का सम्मान करते हुए साड़ी पहनी और शादी की सभी रस्मों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शादी के दौरान मंगल गीत गूंजते रहे और महिलाएं खुशी से झूम उठीं।

BPSC TR -3 परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग आज से, जानें जरूरी निर्देश

गांव में उमड़ी हजारों की भीड़

दूल्हा-दुल्हन के रथ पर शिव मंदिर पहुंचने के दौरान गांव वालों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि फोटो खींचने की होड़ मच गई। स्थानीय लोगों के साथ-साथ आधा दर्जन अमेरिकी मेहमान भी शादी में शामिल हुए। शादी के दौरान हरेराम सिंह, जनार्दन सिंह, और जनसुराज नेता मुन्ना भवानी जैसे कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे।

अमेरिका में शुरू हुई प्रेम कहानी

आनंद कुमार सिंह, जो चंदउपुर गांव के निवासी हैं और अमेरिका में होटल व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, ने तीन साल पहले साफिया से मुलाकात की थी। दोनों के बीच धीरे-धीरे प्यार पनपा, और परिवार की सहमति के बाद उन्होंने शादी का फैसला किया। साफिया के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है, लेकिन उनके भाई-बहन शादी में शामिल होकर खुशियों में शरीक हुए।