India News (इंडिया न्यूज), Amit Shah Bihar Visit : दिल्ली की जीत के बाद अब बीजेपी की नजरें बिहार पर है। इसी साल के अंत में वहां पर विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में बिहार पहुंच एनडीए की जीत का प्लान तैयार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक अमित शाह ने बीजेपी की अहम बैठक में बड़ा संदेश दिया है।
बिहार को लेकर अपना प्लान पेश करते हुए उन्होंने कहा कि, इस बार विधानसभा चुनाव में केवल बीजेपी की नहीं, बल्कि पूरे एनडीए की जीत सुनिश्चित करनी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि बीजेपी का हर नेता और कार्यकर्ता सहयोगी दलों के उम्मीदवारों को अपना उम्मीदवार मानकर उनकी जीत के लिए दिन-रात मेहनत करें।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हुई इस बैठक में अमित शाह ने पीएम मोदी के विजन पर भी बोला, उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में बाढ़ मुक्त बिहार बनाना पीएम मोदी का संकल्प है और इसके लिए वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहे हैं। शाह ने ये भी दावा किया कि आने वाले 5 साल बाद कोई यह नहीं कह पाएगा कि बिहार में बाढ़ की त्रासदी है। इसके लिए बिहार में प्रचंड जीत हासिल करना जरूरी है।
शाह की कार्यकर्ताओं को नसीहत
बैठक में अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा है कि अगर कहीं कोई मतभेद है, तो उसे खत्म कर अर्जुन की तरह सिर्फ बूथ जीतने का लक्ष्य देखना है। शाह ने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार के लिए जो काम हुआ है, उसे जनता के बीच ले जाने की जरूरत है। साथ ही पिछले दो दशकों में बीजेपी की सरकार के दौरान हुए विकास कार्यों को भी लोगों तक पहुंचाना होगा।
बीजेपी मजबूती के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में
अपने संबोधन में अमित शाह ने पीएम मोदी के विजन का बार-बार जिक्र किया और कहा कि हमारा लक्ष्य अगले दो से तीन दशक तक देश में बीजेपी का मजबूत शासन स्थापित करना है। इसके लिए बिहार में बड़ी जीत बेहद जरूरी है। अमित शाह के बयानों से ये बात तो साफ है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और एनडीए पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी। अब देखना ये होगा कि इस चुनाव के बाद नीतीश कुमार का क्या होता है। और बिहार की जनता किसको वोट देगी।