India News Bihar (इंडिया न्यूज)Araria News: बिहार के अररिया के रानीगंज प्रखंड के ठेकपुरा गांव स्थित बहियार नहर के पास रविवार (8 सितंबर) को वज्रपात के साथ वज्रपात होने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आधा दर्जन बकरियों की भी मौत हो गई। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Kangana Ranaut की फिल्म ‘Emergency’ को मिला यूए सर्टिफिकेट, निर्माताओं ने सीन काटने और जोड़ने को….?
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
सूचना मिलते ही रानीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी। सभी मृतक ठेकपुरा गांव के वार्ड नंबर 16 के निवासी हैं। मृतकों में विजेंद्र राय 30 वर्ष, सुशीला देवी 28 वर्ष और उनकी बेटी खुशबू कुमारी 16 वर्ष शामिल हैं। जबकि घायलों में पूनम कुमारी, मंजुला देवी, ओम कुमार राय शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे तेज बारिश हो रही थी। कुछ पुरुष और महिलाएं खेत में घास काट रहे थे और बकरियां चरा रहे थे। तभी तेज आवाज के साथ बिजली गिरी और सभी उसकी चपेट में आ गए। जिससे उसी गांव की मां-बेटी सुशीला देवी, खुशबू कुमारी और विजेंद्र राय की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने बताया कि बिजली इतनी तेज थी कि आस-पास के लोगों की आंखें चौंधिया गईं।
आधा दर्जन बकरियों की झुलसने से मौत
घटना के बाद आनन-फानन में घायलों को रानीगंज रेफरल अस्पताल भेजा गया। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक बकरियों की भी झुलसने से मौत हो गई। रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया जारी है। बता दें कि बरसात के दिनों में खराब मौसम के कारण आकाशीय बिजली गिर रही है और लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। हालांकि प्रशासन और मौसम विभाग ने लगातार लोगों को बारिश में घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है और अलर्ट रहने को कहा है।
Ajmer School Closed: अजमेर में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी,जिला प्रशासन ने लिया ये बड़ा फैसला