India News Bihar(इंडिया न्यूज)Arrah Firing: बिहार के आरा में भोजपुरी सिंगर टुनटुन यादव के प्रोग्राम में खुलेआम हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया है। ताबड़तोड़ फायरिंग का यह वीडियो बिहिया थाना क्षेत्र के भीमपट्टी गांव का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार,13 सितंबर को गांव में श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें गायक टुनटुन यादव को आमंत्रित किया गया था। इस मौके पर गायक ने मंच पर ‘रखले बानी नईहर में ब्रांड अहिरान के…’ समेत कई गाने गाए। अब इस मामले में पुलिस ने मंगलवार (17 सितंबर) को केस दर्ज कर लिया है।

कंगाल Pakistan के नईया का लगेगा अब बेड़ा पार, यहां से मिलने जा रहे पैसे

श्रद्धांजलि सभा के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग

जानकारी के अनुसार, जगबली यादव की कुछ दिन पहले गांव में ही मौत हो गई थी। श्रद्धांजलि सभा में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। हर्ष फायरिंग के वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे दो युवक हाथों में बंदूक लेकर मंच पर लगातार फायरिंग कर रहे हैं। मंच पर कुछ डांसर भी थीं। अगर फायरिंग के दौरान जरा सी चूक होती तो किसी की जान जा सकती थी। इससे पहले भी हर्ष फायरिंग में कई बार अप्रिय घटनाएं हो चुकी हैं।

रोक के बावजूद सैकड़ों राउंड चलीं गोलियां

इस पूरे मामले में बिहिया थाने में केस दर्ज किया गया है। इस संबंध में मंगलवार को पुलिस की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया कि भोजपुर के बिहिया थाने में अवैध सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया। यह घटना 13 सितंबर 2024 की रात की है, जब कार्यक्रम में एक गायक के प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने अवैध तरीके से खतरनाक तरीके से फायरिंग की थी।

इन पर दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस ने बताया कि अवैध फायरिंग से जान-माल को गंभीर क्षति पहुंचने की आशंका है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बिहिया थाने में कार्यक्रम के आयोजकों और फायरिंग में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, लाउडस्पीकर एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

बीजेपी नेता को गांव वालों ने जमकर पीटा, नाबालिग लड़की के साथ कर रहा था ये काम