India News ( इंडिया न्यूज),Aurangzeb Controversy: औरंगजेब को लेकर बिहार में सियासत गरमा गई है। यूपी में सपा विधायक अबू आजमी के बयान का समर्थन करते हुए बिहार में जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने औरंगजेब को अच्छा शासक बताया तो बीजेपी आक्रामक हो गई। बिहार बीजेपी के फायरब्रांड विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने जेडीयू विधायक की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए उनपर निशाना साधा। उन्होंने औरंगजेब को बर्बर बताते हुए जेडीयू एमएलसी को देशद्रोही कह दिया।
इस देश में कब्रिस्तान बने सबसे बड़े टूरिस्ट प्लेस, मरे हुए लोगों के साथ पिकनिग मनाने जाते हैं लोग, हैरान कर देगी वजह
भाजपा विधायक बचौल का हमला, औरंगजेब का समर्थन करना देशद्रोह
जदयू एमएलसी खालिद अनवर द्वारा औरंगजेब को अच्छा शासक बताए जाने पर भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा- ‘यह किसी पार्टी का नहीं, मानसिकता का मामला है। ये लोग गजवा हिंद की मानसिकता रखते हैं और पूरे देश को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं। सभी जानते हैं कि औरंगजेब एक क्रूर शासक था। उसने अपने पिता को बंधक बनाया और अपने भाइयों का सिर कलम कर दिया और सत्ता और सल्तनत के लिए दिल्ली की सड़कों पर घूमता रहा। उसने सैकड़ों महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया।’
पाकिस्तान भेजने की मांग की
बछौल ने कहा- ‘ऐसे लोगों का गुणगान करना देशद्रोह की श्रेणी में आता है। ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्हें पार्टी से भी निकाल देना चाहिए और उनकी सदस्यता भी रद्द कर देनी चाहिए।’ हरिभूषण बचौल ने बयान देने वाले जदयू नेता को पाकिस्तान चले जाने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बगल में है, उन्हें वहीं चले जाना चाहिए। क्रूर शासक औरंगजेब का गुणगान करने वाला भारतीय नहीं हो सकता। साथ ही, बाबर और औरंगजेब का गुणगान करने वालों को कुचलने की मांग भी की गई।
जेडीयू नेता के किस बयान पर मचा बवाल
जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर के उस बयान पर बवाल मच गया है जिसमें उन्होंने कहा कि इतिहासकारों ने औरंगजेब का अलग-अलग तरीके से वर्णन किया है। खालिद अनवर ने कहा- ‘मेरी नजर में औरंगजेब एक अच्छा राजा था जिसने अपने तरीके से शासन किया।’ किसी को यह कहने पर निलंबित करना गलत है कि उसने औरंगजेब को अच्छा राजा बताया है। जेडीयू नेता ने बीजेपी नेताओं द्वारा सपा विधायक अबू आजमी को पाकिस्तान भेजने की मांग को गलत बताया और कहा कि बीजेपी में कुछ कट्टरपंथी सोच वाले लोग हैं जो इस तरह के बयान देते रहे हैं।