India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: नवादा में चार माह पहले जेल से छूटे एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने 4 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। बिहार के नवादा जिले से एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक बुजुर्ग की पहचान 55 वर्षीय गिरानी चौधरी के रूप में हुई है। वह चार माह पहले ही हत्या के एक मामले में जेल से छूटा था। बुजुर्ग की मौत के बाद उसकी बेटी ने दुष्कर्म के प्रयास की शिकायत की है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
चार लोगों पर हत्या का आरोप
पूरा मामला नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के जादूपुर भदौर गांव का है। घटना के संबंध में डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि आपातकालीन सेवा 112 की पुलिस टीम ने गिरानी चौधरी को नारदीगंज स्थित पीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे नवादा रेफर कर दिया गया। मृतक गिरानी चौधरी और विजय चौधरी के बीच 2020 से विवाद चल रहा है। गिरानी चौधरी 4 महीने पहले ही विजय चौधरी के बेटे की हत्या के आरोप में जेल से छूटा था।
Samrat Chaudhary: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का हेलीकॉप्टर हुआ खराब, सड़क मार्ग से पटना पहुंचे
बेटी ने लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप
पिता की मौत के बाद बेटी ने आरोप लगाया है कि तीन लोग उसके घर में घुस आए और उसके साथ जबरदस्ती करने लगे। इस दौरान जब वह चिल्लाई तो उसके पिता गिरानी चौधरी वहां पहुंच गए। इस दौरान तीनों लोगों ने उसके पिता की पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर जब आसपास के लोग वहां पहुंचे तो आरोपी भाग गए। इसके बाद उसके पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की बेटी के आरोपों की पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच की है।