India News (इंडिया न्यूज), Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई हैं। जहां एक तरफ तेजस्वी यादव बिहार चुनाव के लिए पूरा दमखम लगाए हुए हैं तो वहीं NDA भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी बीच राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने NDA को बड़ी नसीहत दे दी है। दरअसल, उन्होंने कहा कि अगर हालात 2024 के लोकसभा चुनाव जैसे रहे तो बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। वहीं आपको बता दें उन्होंने ये ये नसीहत वाल्मीकि नगर में पार्टी के तीन दिवसीय मंथन शिविर के आखिरी दिन दी है। इस दौरान लोकसभा चुनाव के नतीजों का जिक्र करते हुए कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की बात नहीं मानी, जिसका फायदा विपक्ष को मिला। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी।

खचाखच भरे बस में सो रही लड़की के साथ घिनौना काम करने लगा कंडक्टर, Video वायरल होने पर हुई मामूली कार्रवाई, फूटा लोगों का गुस्सा

लोकसभा चुनाव पर क्या बोले कुशवाहा

इतना ही नहीं इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने लोकसभा चुनाव के नतीजों पर बात करते हुए कहा कि एनडीए का प्रदर्शन ज्यादातर इलाकों में काफी अच्छा रहा लेकिन शाहाबाद और मगध जैसे इलाकों में, जहां आखिरी चरण में चुनाव हुए, नतीजे एनडीए के पक्ष में नहीं आए। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि इसकी वजह विपक्ष नहीं है। कुशवाहा के मुताबिक विपक्ष उतना मजबूत नहीं है। लेकिन कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जैसे बड़े नेताओं की बात नहीं मानी। उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशों का भी पालन नहीं किया।

मोदी-शाह के आदेशों का पालन न करना पड़ा भारी

इस दौरान कुशवाहा ने आगे कहा कि जो लोग नरेंद्र मोदी और अमित शाह के आदेशों का पालन नहीं करते, वे भाजपा के सदस्य नहीं हो सकते। ऐसे लोगों ने विपक्ष को मौका दिया और एनडीए का वोट बंट गया। उन्होंने जोर देकर कहा कि कुछ लोगों की वजह से एनडीए को नुकसान हुआ। इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार की राजनीति पर भी अपनी राय रखी।

टूटा ट्रंप का गुरूर! ये शख्स होगा कनाडा का नया प्रधानमंत्री, अमेरिका में मचा हंगामा