India News (इंडिया न्यूज), Begusarai News: बिहार के बेगूसराय जिले में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है। यह घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मेहदा शाहपुर गांव की है। मृतकों की पहचान हरेराम तांती (50) और चुनचुन प्रसाद सिंह (60) के रूप में हुई है। गांववालों का कहना है कि दोनों ने जहरीली शराब का सेवन किया था, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि मौत का कारण जहरीली शराब था या कुछ और।

मामले में पुलिस ने बताया

पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि हरेराम तांती को सांस लेने में तकलीफ के कारण एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, चुनचुन प्रसाद सिंह की मौत को ठंड लगने और स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण बताया जा रहा है। तांती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि चुनचुन प्रसाद के परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा।

Bihar Weather: बिहार में पड़ रही कड़ाके की ठंड, प्रदूषण भी बढ़ा, जानें कितना पहुंचा तापमान

इस घटना के बाद जिले में पुलिस और निषेध उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने गैरकानूनी शराब तस्करी से जुड़े लोगों के खिलाफ छापेमारी तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार, दोनों मृतक शराब के आदी थे और घटना के एक दिन पहले उन्होंने शराब का सेवन किया था।

2016 से शराब पर है प्रतिबंध

बिहार में 2016 से शराब पर प्रतिबंध है, लेकिन इसके बावजूद राज्य में अवैध शराब की तस्करी लगातार जारी है। अक्टूबर में सारण, सिवान और गोपालगज जिलों में जहरीली शराब पीने से 37 लोगों की मौत हो चुकी थी, जिससे यह समस्या और गंभीर हो गई है।

Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज में करेंगे सात हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण