India News (इंडिया न्यूज),Bengal violence: वक्फ एक्ट पास होने के बाद देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन बंगाल में इस नए एक्ट को लेकर इस तरह हिंसा भड़की कि तीन लोगों की जान चली गई। इसको लेकर सीएम ममता विरोधियों के निशाने पर हैं। इस हंगामे पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि ममता बनर्जी ही सभी कारणों की जड़ हैं। वे गुरुवार को पटना में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

ईडी की कार्रवाई पर भड़की सैलजा, बोलीं – ईडी को ‘हथियार’ बनाकर भाजपा…, जनहित में आवाज उठाना भाजपा को अच्छा नहीं लगता

ममता बनर्जी के बारे में केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा? Bengal violence

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “तुष्टिकरण की नीति के तहत सत्ता और वोट की खातिर वहां जो अपराध हो रहा है, वह ममता जी की वजह से हो रहा है। जनता सब देख रही है, ममता जी का नाम सिर्फ ममता है। उनके अंदर ममता नहीं है। उनके अंदर क्रूरता है।” नित्यानंद राय ने आगे कहा कि ममता बनर्जी जो कर रही हैं, वह ठीक नहीं है। वहीं, नीतीश कुमार और नायडू पर ममता बनर्जी के बयान पर नित्यानंद राय ने कहा कि सबका विकास सबका साथ पसंद करने वाले लोग 2047 तक विकसित भारत चाहते हैं। जो लोग गरीबी पसंद करते हैं, उन्हें देश से मिटाया जा सकता है। जिन्हें विकास पसंद है, जिन्हें भारत माता की जय विजय पसंद है, जिन्हें विकास चाहिए, ऐसे लोग एनडीए में हैं। ऐसे भाई-भतीजावादी और तुष्टीकरण करने वाले लोग हैं, जो देश को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं।

सीएम नीतीश और चंद्रबाबू नायडू पर साधा निशाना

दरअसल, कोलकाता में ममता बनर्जी ने एनडीए के सहयोगी नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर वक्फ मुद्दे पर ‘चुप्पी’ साधने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था, ‘नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? वे एनडीए के सहयोगी हैं और सत्ता साझा करने के लिए चुप हैं।’ इस बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है और कहा है कि ये लोग देश का विकास चाहते हैं, इसीलिए एनडीए के साथ हैं।

बता दें कि बंगाल की सीएम पर बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा को न रोकने और जानबूझकर इसे बढ़ावा देने का आरोप लग रहा है, उनके विरोधियों का कहना है कि ममता बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं। मुस्लिम वोट हासिल करने के लिए वह हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर चुप रहती हैं।

बिजली चोरी करने वालों की नहीं अब खैर, निरीक्षण टीम के कर्मचारी लगाएंगें ‘बॉडी कैमरा’, मंत्री विज ने बिजली कंपनियों को दिए ‘नए मंत्र’