India News (इंडिया न्यूज), Bettiah Murder Case: बिहार के बेतिया में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उनके अंदर से पुलिस का डर भी खत्म हो गया है। बेखौफ बदमाशों ने आज सुबह एक बिजली विभाग के अधिकारी संजीव कुमार को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया है। बता दें कि बदमाशों ने पहले संजीव कुमार को चाकुओं से गोदा और फिर उनके सीने को गोलियों से छलनी कर दिया।
पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग
बेतिया में सुबह के वक्त हुए हत्या के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है और साथ ही, अब इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. सिकटा से भाकपा (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने इस घटना को लेकर सरकार पर हमला बोला दिया है। माले विधायक ने पीड़ित परिवार के लिए सरकार से मुआवजे की भी मांग की है।
तो वही, घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है। भूमाफिया, कहीं शिक्षा माफिया, कहीं नौकरी माफिया हावी हैं। चंपारण में अपराधियों का बोलबाला है। बसवरिया में हत्या, योगापट्टी में गैंगरेप, बैरिया में डकैती और आज नरकटियागंज में हुई हत्या यह साबित करती है कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। भाकपा विधायक ने मांग की है कि सरकार कार्यपालक सहायक संजीव कुमार के परिजनों को 20 लाख मुआवजा दे और अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो।
जल्द पकड़े जाएंगे अपरधी
आपको बता दें कि बिजली विभाग के कार्यपालक सहायक संजीव कुमार की हत्या के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। एसपी डॉ. शौर्य सुमन खुद मौके पर पहुंचे और अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। इतना ही नहीं अपराधियों को पकड़ने के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है। बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि अपराधियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। एसपी ने लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। एसपी ने बहुत जल्द इस केस को सुलझाने का आश्वासन दिया है।