India News (इंडिया न्यूज), Husband Wife Dispute: मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हा पैगंबरपुर में किराए के मकान में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटकता हुआ मिला। मृतक ऑटो चालक था और वह ऑटो चलाकर अपना जीविकोपार्जन करता था। आज इस घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है।

लालू यादव ने दी BJP को खुलेआम चुनौती, बता दिया क्यों नहीं बनेगी बिहार में सरकार?

क्या है पूरा मामला

स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। घटना के संबंध में मृतक की बहन ने मृतक की पत्नी और ससुराल वालों पर हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है। घटना के बाद से पत्नी समेत ससुराल के सभी सदस्य फरार हैं। मृतक की बहन ने कहा, मेरी भाभी किसी और से बात करती थी और इसका विरोध मेरा भाई करता था।

इसका विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गई है और इसके लिए मेरे भाई की पत्नी और ससुर जिम्मेदार हैं। मृतक की बहन रेणु देवी ने कहा कि मेरे भाई के ससुर ने आकर बताया कि उसकी मौत हो गई है। जब हम लोग देखने गए तो शव फंदे से लटक रहा था, मेरे भाई का अपने ससुर से अक्सर अपनी साली के अवैध संबंध को लेकर विवाद होता था। बीती रात भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

SHO रोहन कुमार ने बताया

पूरे मामले में अहियापुर थाने के एसएचओ रोहन कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बैरिया फील्ड में उमेश साह नामक व्यक्ति फंदे से लटका हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर जांच कर रही है। घटना के संबंध में परिजन मृतक की पत्नी और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस घटना के सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है।

PM आवास की लिस्ट में आई गड़बड़ी, पूर्व और वर्तमान BDO पर बड़ा एक्शन, देना पड़ गया भारी जुर्माना