India News (इंडिया न्यूज),Nitish Kumar Cabinet Meeting: CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार (13 फरवरी) को मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। बैठक में 51 एजेंडों पर मुहर लगी है। बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने अहम फैसला लिया है। बिहार के गांवों की सड़कें दुरुस्त की जाएंगी। इसके लिए 17,266 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
स्वीकृति दी जा चुकी थी
आपको बता दें कि कैबिनेट की बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत 11,251 पथों की स्वीकृति दी गई, जिसकी कुल लंबाई 19 हजार 867 किलोमीटर है। कैबिनेट से इन पथों की कुल लागत 17,266 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई जिससे सभी 37 जिलों में जितनी रोड हैं उनका 7 साल तक दीर्घकालीन प्रबंधन एवं अनुरक्षण हो सकेगा। इसके पहले सिर्फ एक जिले खगड़िया के लिए स्वीकृति दी जा चुकी थी।
61 करोड़ रुपया खर्च होगा
जानकारी के लिए बता दें कि पटना विश्वविद्यालय अंतर्गत मगध महिला कॉलेज में विज्ञान भवन और ऑडिटोरियम का निर्माण होगा। इसके लिए आज कैबिनेट की बैठक में 47 करोड़ 23 लाख 95 हजार रुपये की मंजूरी मिली है। इसके अलावा छपरा के राजेंद्र कॉलेज में भी शैक्षणिक भवन बनेगा। इस पर 61 करोड़ रुपया खर्च होगा। उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों और न्यायाधीशों को घरेलू व्यवस्था के तहत नियमावली को मंजूरी दी गई है।