India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार सरकार ने पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से जरूरतमंद छात्रों के लिए सिविल सेवा संबंधित कोर्स की तैयारी के लिए कोचिंग की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था पटना स्थित जननायक पुस्तकालय और राज्य डिजिटल अध्ययन केन्द्र में की गई है।

निःशुल्क व्यवस्था

आपको बता दें कि पिछडा वर्ग और  अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा जननायक पुस्तकालय एवं राज्य डिजिटल अध्ययन केन्द्र, पटना में सिविल सेवा (यू०पी०एस०सी०/बी०पी०एस०सी०) से संबंधित परीक्षा की तैयारी के लिए संबंधित कोर्स में आवेदन आमंत्रित करते हुए परीक्षा /जांच के उपरांत कोचिंग/प्रशिक्षण देने की निःशुल्क व्यवस्था की गयी है। इसके लिए विभाग द्वारा जांच परीक्षा की संभावित तिथि 16.2.2025 निर्धारित है।  छात्र-छात्राओं के एक बैच की प्रशिक्षण की अवधि बारह माह है।  जिसमें उपलब्ध सीटों का 40  प्रतिशत पिछड़े वर्गों के लिए तथा 60  प्रतिशत अत्यंत पिछड़े वर्गों के लिए अनुमानित है।

प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की व्यवस्था

बता दें कि इस केन्द्र में बिहार राज्य के वैसे पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के वे छात्र-छात्राएं पात्र हैं, जिनके अभिभावक सहित सभी स्रोतों से अधिकतम वार्षिक आय रू. 3  लाख तक की हों। जननायक पुस्तकालय और  राज्य डिजिटल केन्द्र, पटना में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग प्रशिक्षण के अलावा प्रतियोगी पुस्तकों के क्रय हेतु प्रति अभ्यर्थी रू० 3  हजार की दर से प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की व्यवस्था है।