India News (इंडिया न्यूज),Motihari Health Department: मोतिहारी में एक ही सप्ताह में दूसरी बार फिर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत सरकारी स्कूल में बच्चों को डीसी फोर्ट और एल्बेंडाजोल नामक दवा खिलाया गया। दवा खाने के बाद लगभग तीन दर्जन के करीब बच्चे बीमार पड़ गए हैं, जिनका इलाज चकिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है।

बच्चे बीमार पड़ने लगे

आपको बता दें कि मोतिहारी के चकिया प्रखंड अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय उचिडिह में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत मेडिकल टीम के द्वारा बच्चों को डीसी फोर्ट और एल्बेंडाजोल नामक दवा खिलाया गया। दवा को खाते ही विद्यालय में तीन दर्जन के करीब बच्चे बीमार पड़ने लगे। बच्चों को उल्टी और चक्कर आने लगी, जिससे विद्यालय में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में सभी बच्चों को सागर पंचायत के मुखिया पति सुनील सिंह द्वारा स्थिति को संभालते हुए चकिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इलाज शुरू

जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ. चंदन कुमार के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने बच्चों का इलाज शुरू किया। बीमार पड़े बच्चों में शुभम कुमार, अंशु कुमारी, अभिषेक कुमार, खुशी कुमारी, बलबीर कुमार, अमीषा कुमारी, विशाल कुमार, रंजन कुमार, अदिति कुमारी, ज्योति और लक्ष्मी सहित 37 छात्र-छात्राएं शामिल थे।