India News (इंडिया न्यूज), Pappu Yadav: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में गिरफ्तार आरोपी रामबाबू यादव ने पुलिस के समक्ष कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जानकारी के मुताबिक, रामबाबू यादव ने अपने बयान में सांसद के करीबी राजेश यादव का नाम लिया है। बता दें, उन्होंने बताया कि राजेश यादव ने उन्हें प्रलोभन देकर वीडियो बनवाने और इसे वायरल करने के लिए कहा था।

Bhagalpur News: बांग्लादेश हिंसा को लेकर भागलपुर में हुआ विरोध! निकला प्रतिरोध मार्च

मामले की जांच जारी

जानकारी के मुताबिक, पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि आरोपी रामबाबू यादव के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। ऐसे में, एसपी ने कहा, “आरोपी के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। जांच में ये पता चला कि, आरोपी ने सांसद के करीबी राजेश यादव की संलिप्तता स्वीकार की है, लेकिन राजेश यादव कौन हैं, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।” साथ ही, एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की किसी भी तरह की संलिप्तता नहीं पाई गई है।

धमकी कॉल की जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने कहा कि धमकी कॉल की जांच जारी है और कॉल डिटेल्स के साथ अन्य वैज्ञानिक साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है। इसके बाद रामबाबू यादव के बयान के बाद पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। वहीं, इस बात पर जोर दिया गया है कि बिना ठोस सबूत के किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। बता दें, इस मामले में पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है और आरोपों की पुष्टि के लिए जुटे साक्ष्यों का अध्ययन कर रही है। धमकी कॉल और वीडियो वायरल करने के पीछे की साजिश का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा।

UP में 6 दिसंबर को छुट्टी है या नहीं? देख लें सरकारी कैलेंडर