India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police Recruitment: बिहार पुलिस भर्ती (Bihar Police Bharti 2024) में एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें बिचौलियों ने अभ्यर्थियों की जगह स्कॉलरों को बैठाकर परीक्षा में सफलता दिलाने के लिए 5-5 लाख रुपये वसूले। इस घोटाले का खुलासा तब हुआ, जब शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST) के दौरान स्कॉलरों की पहचान हो गई और वे पकड़े गए।
कैसे बिठाये स्कॉलर?
बताया जा रहा है कि बिचौलियों ने सेटिंग के लिए स्कॉलरों को लिखित परीक्षा में बैठाया, जिसमें उन्होंने अच्छे अंक प्राप्त किए। हालांकि, जब शारीरिक दक्षता परीक्षा का दौर शुरू हुआ और ओआरएम सीट पर दिए गए पैराग्राफ राइटिंग और हस्ताक्षर से मिलान किया गया, तब यह घोटाला सामने आया। कई अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर और लिखावट से मेल नहीं खाया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि उन्होंने लिखित परीक्षा में किसी और को बैठाया था।
Tejaswi Yadav: “नीतीश जी की सरकार में मंत्रियों की कोई वैल्यू नहीं”, तेजस्वी यादव का कैमूर में सरकार पर तीखा हमला
अब तक 12 मामले दर्ज हो चुके हैं और 32 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से अधिकांश बिचौलियों से पैसे लेकर इस घोटाले में शामिल थे। यह घोटाला बिहार के विभिन्न जिलों जैसे बांका, मुंगेर, हाजीपुर, गया, मोतिहारी, खगड़िया, और जहानाबाद से जुड़े अभ्यर्थियों से जुड़ा है। जांच के दौरान यह पता चला कि कई अभ्यर्थियों ने एडवांस के रूप में 50 हजार रुपये दिए थे, जबकि कुछ ने पूरी रकम भी चुका दी थी।
थाने में दर्ज हुए मामले
गर्दनीबाग थाने में दर्ज किए गए मामलों में बिचौलियों और अभ्यर्थियों की पहचान की जा रही है, और पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।