India News (इंडिया न्यूज),Bihar: CM नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से पहले ही शेखपुरा जिले में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता दिख रहा है। पिछली रात सिरारी चौक पर चोरों ने थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित 2 बड़े मार्केट में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने 5 दुकानों को निशाना बनाया और नकदी समेत लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं, पुलिस के रवैये से नाराज दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने शेखपुरा-लखीसराय मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन किया।
5 दुकानों में चोरी
जानकारी के अनुसार , रविवार की देर रात सिरारी थाना के करीब स्थित मित्र मार्केट और महारानी मार्केट की 5 दुकानों में चोरी हुई। चोरों ने बड़ी सफाई से नकदी और कीमती सामानों पर हाथ साफ किया। सबसे पहले मित्र मार्केट स्थित रोशन कुमार की दवा दुकान और तेल मिल को निशाना बनाया, जहां से 1 लाख रुपये नकदी समेत अन्य कीमती सामान चुरा लिए गए। इसके अलावा दुकान में रखी उधारी की बही भी गायब कर दी गई।
असुरक्षित महसूस कर रहे हैं
आपको बता दें कि इसी मार्केट में पंकज कुमार शर्मा के जनरल स्टोर और किराना दुकान से 59 हजार रुपये नकदी और लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य के हॉर्लिक्स और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिए गए। वहीं, महारानी मार्केट में भूपेंद्र प्रसाद सिंह की अंडे की होलसेल दुकान से चोरों ने 1 लाख 13 हजार रुपये की नकदी उड़ा ली। इस घटना के बाद से दुकानदारों में भारी आक्रोश है और वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।