India News (इंडिया न्यूज़), Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के सिंघिया थाना अंतर्गत माहे पंचायत में एक मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां पर नाबालिग को किराना दुकान से चॉकलेट चोरी करने के आरोप में हांथ-पैर बांधकर जमीन पर लेटाकर बड़ी ही बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट करने वाला इतने पर ही नहीं माना पानी के मोटर चलाकर आंख में पानी के प्रेशर से पानी डालाता रहा। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग तमाशबीन बने रहे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का वीडियो
इस पूरे वाक्य को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। स्थानीय लोगों ने इस जघन्य वारदात की सूचना सिंघीया थाने की पुलिस को दी। मगर पुलिस के न पहुंचने पर इसकी जानकारी जिले के पुलिस कप्तान विनय तिवारी को दी गई। तो उनके पहल पर सिंघीया थाना की पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लेकर परिजनों को सौंप दिया। साथ ही आरोपी के घर की छानबीन शुरू कर दी है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूत्रों के मुताबिक, मारपीट करने वाला व्यक्ति माहे गांव के मोती साहू नामक बताया जा रहा है। वहीं जिस बच्चे के साथ मारपीट हुई उसकी पहचान सिंघिया नगर पंचायत के सिबैया ग्राम के रमन दास के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सिंघिया थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इसके साथ ही पुलिस ने पीड़ित नाबालिक बच्चे से भी संपर्क स्थापित किया है। हालांकि इस मामले में सिंघिया थाना से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उसके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।
Also Read:
- PM मोदी की सभा के लिए जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत
-
आसमान से बरस रही आफत! देश के कई हिस्सों में हो रही बारिश से लोगों का बुरा हाल, जानें आज का मौसम