India News (इंडिया न्यूज), Bihar Assembly Elections 2025: बिहार के रोहतास जिले के डेहरी से भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि अगले दो-चार दिनों के अंदर उनकी पत्नी किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल होंगी। आने वाले समय में उन्हें जिस भी पार्टी से मौका मिलेगा, वो उससे चुनाव जरूर लड़ेंगी। इसका ऐलान वो उसके बाद ही कर पाएंगी। इसके लिए उनके चाहने वालों को थोड़ा सब्र रखना होगा।

पटना में बम धमाका! CCTV में कैद हुआ अपराधी, लोगों में मची अफरातफरी

बता दें कि ज्योति सिंह एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए डेहरी ऑन सोन पहुंची थीं, इस दौरान महिलाओं ने ज्योति सिंह का भव्य स्वागत किया। उन्हें सिंदूर लगाया गया और उन्हें खोइछा भी दिया गया। ज्योति ने बताया कि वे एक समाजसेवी के तौर पर काम कर रही हैं और लोगों से संवाद कर रही हैं। इस दौरान उनका रिश्ता हर घर से भावनात्मक तौर पर जुड़ता गया। चुनाव हारने के बाद अभिनेता पवन सिंह ने इलाके से लगभग दूरी बना ली थी, लेकिन उनकी पत्नी ज्योति सिंह लगातार इलाके में मौजूद रहती हैं।

इस साल विधानसभा चुनाव लड़ेंगी

आपको बता दें कि इन दिनों ज्योति सिंह क्षेत्र का दौरा करने में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि वह पूर्व सांसद आनंद मोहन से भी मिल चुकी हैं। उनका आशीर्वाद भी उन्हें मिल चुका है, क्योंकि जब वह राजनीति में आई हैं तो लोगों से मिलना-जुलना आम बात है। वह जल्द ही किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल होंगी और विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेंगी।