India News (इंडिया न्यूज), Bihar Assembly Session: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली है। प्रश्नकाल के बाद आज सरकार सदन में कई विभागों से संबंधित रिपोर्ट पेश करने वाली है। राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार की तरफ से पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर आज सदन में चर्चा लगातार जारी रहने वाली है।
ये भी पढ़ेंः बिहार में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज! तापमान में आएगी गिरावट, जानें आज का मौसम
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव आज दोपहर 2 बजे के बाद विधानसभा को संबोधित करेंगे। चर्चा के अंत में सरकार की ओर से जवाब भी होगा। इसी के साथ सीएम नीतीश कुमार विधानसभा को संबोधित करेंगे। आज तीसरे दिन भी हंगामे के आसार जताए जा रहे हैं। वित्त मंत्री सम्राट चौधरी राज्य की GST रिपोर्ट भी सदन में पेश करेंगे।
ये भी पढ़ेंः जेल में बंद कैदियों को मिलेगा रोजगार, परिवार का कर सकेंगे भरण-पोषण; प्रशासन की इस पहले से खुशी की लहर
आपको बता दें कि 3 मार्च को बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार बजट 2025 पेश किया था। 3 लाख 17 हजार करोड़ के इस बजट में कृषि के साथ-साथ शिक्षा और महिला विकास पर फोकस रखा गया है। हालांकि, विपक्षी नेता सरकार के इस बजट से काफी निराश हैं। इसको लेकर विपक्ष ने सरकार पर कई सवाल भी उठाएं हैं।