India News (इंडिया न्यूज),Bihar Board:  बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा आज दूसरा दिन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। परीक्षा शुरू होने के समय मौसम को देखते हुए बोर्ड ने पूर्व जारी किये गये दिशा-निर्देश में थोड़ी सी नरमी बरती थी। पिछले वर्ष तक परीक्षार्थियों को जूते पहनकर परीक्षा केंद्र के अंदर आने की इजाजत नहीं थी, लेकिन 2 फरवरी से होने वाले परीक्षा में ठंड को देखते हुए चप्पल के साथ मोजा पहनने की इजाजत दी थी, ताकि उनके स्वास्थ्य को ठंड बहुत ज्यादा प्रभावित न कर सके। अब दो दिन परीक्षा होने के बाद मौसम में ठंड में कमी आई है। इसको लेकर बोर्ड ने एक बार फिर अपने दिशा-निर्देश में परिवर्तन किया है। परीक्षार्थियों को अब फिर से जूते पहनकर परीक्षा केंद्र पर आने पर रोक लगाई गई है। यह नियम कल यानी बुधवार से लागू होगा।

परीक्षा दो पालियों में हो रही

आपकी जानकारी के लिए बता दें  कि बिहार बोर्ड के 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी 2025 से शुरू हुई, जो 15 फरवरी 2025 तक चलेगी। परीक्षा 2  पालियों में हो रही है। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे शुरू होकर शाम 5:15 बजे तक चल रही है। इंटर की परीक्षा बिहार के 1677 परीक्षा केंद्रों पर हो रही है। मंगलवार को प्रथम पाली में विज्ञान और कला संकाय की परीक्षा हुई जिसमें, 4,48,674 परीक्षार्थियों के लिए गणित विषय की परीक्षा हुई। वहीं दूसरी पाली में कला संकाय के 322647 परीक्षार्थी राजनीति शास्त्र विषय की परीक्षा में शामिल हुए। द्वितीय पाली में वोकेशनल के फाउंडेशन कोर्स विषय की भी परीक्षा हुई। इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने के लिए राज्य में 6,41,847 छात्राएं तथा 6,50,466 छात्रों सहित कुल 12,92,313 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था।

बसंत पंचमी पर रेलवे ने झोंक दी पूरी ताकत, 300 से अधिक ट्रेनों का किया सफल संचालन