India News (इंडिया न्यूज)Bihar Board Matric Result 2025:बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बिहार बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल 82.11 फीसदी छात्र पास हुए हैं। छात्र अपना रिजल्ट matricresult2025.com और matricbiharboard.com आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
छोटी छोटी बच्चियों को भी नहीं बख्श रहे अधेड़ उम्र के मर्द, मुस्लिम देशों में बढ़ा बाल-विवाह का चलन
बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर सूची 2025
साक्षी कुमारी- जेपीएन हाई स्कूल समस्तीपुर- 97.80%
अंशू कुमारी- भारतीय इंटर कॉलेज गहिरी- 97.80%
रंजन वर्मा- हाई स्कूल अगिआंव, भोजपुर- 97.80%
पुनीत कुमार सिंह- आदर्श हाई स्कूल, बक्सर- 97.60%
सचिन कुमार राम- उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जमुई- 97.60%
प्रियांशु राज- आरएन एवं पीआरएच/एस जलालाबाद, मुंगेर- 97.60%
मोहित कुमार- उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, बांका- 97.40%
सूरज कुमार पांडे- उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, बांका- 97.40%
खुशी कुमारी- आरआर हाई स्कूल रोहतास- 97.40%
प्रियांशु रंजन- आरके हाई स्कूल आजमनगर- 97.40%
रोहित कुमार- सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई- 97.40%
पहले स्थान पर 3 छात्र
3 छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। समस्तीपुर की साक्षी, डेहरी की अंशु कुमारी और भोजपुर के रंजन संयुक्त रूप से बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर 2025 बने हैं।
टॉप 10 में 123 बच्चे
पूरे बिहार में टॉप 10 में 123 छात्रों ने जगह बनाई है। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 में कुल 82.11 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।
फरवरी में हुई थी परीक्षा
बिहार बोर्ड कक्षा 10 की वार्षिक परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच आयोजित की गई थीं, जिसमें करीब 16 लाख छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। BSEB मैट्रिक 10वीं रिजल्ट 2025 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड कुल पास प्रतिशत, टॉपर्स लिस्ट, टॉपर्स को पुरस्कार, लड़कों का पास प्रतिशत, लड़कियों का पास प्रतिशत के साथ-साथ पुनर्मूल्यांकन और पूरक परीक्षाओं की तिथियां जारी करेगा।
हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन छह विधेयक पारित किए गए, जानें कौन से हैं वे विधेयक