India News (इंडिया न्यूज), BIHAR BUDGET 2025: बिहार में गठबंधन की सरकार है। BJP नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने वित्त मंत्री के तौर पर आम बजट पेश किया, लेकिन कम मंत्री होने के बावजूद जनता दल यूनाइटेड का बजट कुछ खास नहीं हो पाया है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नीतीश सरकार ने 3,16,895 करोड़ रुपये का बजट पेश कर दिया है।
चलते ट्रक में 14 साल की मासूम से गैंगरेप, दरिंदों के हाथों में बच्ची को बेचने वाली महिला गिरफ्तार
BJP पर भारी पड़ी जदयू
नीतीश कैबिनेट में BJP से 21 मंत्री हैं, जबकि जदयू कोटे से 13 मंत्री हैं। ज्यादा मंत्रालय होने के बावजूद BJP के खाते में बजट का कम हिस्सा आया। 3,16,895 करोड़ रुपये के बजट में जदयू कोटे के मंत्रियों को 1 लाख 51992 करोड़ रुपये मिले, जो बजट का 47.96 फीसदी है, तो वहीं BJP कोटे के मंत्रियों को 81759.62 करोड़ की राशि मिली है, जो बजट का 25.80% है।
शिक्षा विभाग को मिली सबसे ज्यादा राशि
नीतीश सरकार ने सबसे ज्यादा बजट का प्रावधान शिक्षा विभाग को दिया है। शिक्षा विभाग भी JDU के पास है। शिक्षा विभाग के लिए कुल 60964.87 करोड़ का प्रावधान किया गया है, तो वहीं गृह विभाग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास है और गृह विभाग के लिए 17831.21 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
BJP कोटे में 25 फीसदी राशि
स्वास्थ्य विभाग BJP कोटे में आता है और स्वास्थ्य विभाग के तहत 20035.8 करोड़ का प्रावधान किया गया है। नगर विकास विभाग भी BJP के पास है और नगर विकास विभाग के तहत 11982.26 करोड़ का प्रावधान किया गया है। पंचायती राज विभाग के तहत 11302.52 करोड़ का प्रावधान किया गया है। पथ निर्माण विभाग की बात करें तो पथ निर्माण विभाग के लिए 6806.53 करोड़ का प्रावधान किया गया है।