India News (इंडिया न्यूज), Bihar Budget 2025: बिहार में बेरोजगार और सरकारी नौकरी तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने 2025-26 के बजट में युवाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है। इस बजट में 1.40 लाख नए पदों पर भर्ती का ऐलान किया है, जिससे बिहार के लाखों युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

सरकारी भर्ती में इजाफा, नई भर्ती प्रक्रिया शुरू

बता दे कि बिहार सरकार ने बजट में नए वित्तीय वर्ष में रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति करने के लिए विभिन्न आयोगों को अधियाचन भेजे जा चुके हैं। इसके बाद जल्द ही बहाली की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। इससे पहले, 2024-25 में कुल 4,27,866 पदों पर नियुक्तियां की जा चुकी हैं।

इन रूट की फ्लाइट्स में हुआ बड़ा बदलाव, नया शेड्यूल जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

72 हजार पद होंगे खाली

जानकारी के मुताबिक, सरकारी सेवकों के अवकाश लेने के कारण 2025-26 की पहली तिमाही में विभिन्न विभागों में 72 हजार पद खाली हैं। इसे लेकर जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी, जिससे योग्य उम्मीदवारों को नौकरी के अवसर मिल सकेंगे।

सरकारी नौकरी

सरकारी आंकड़ों की रिपोर्ट के मुताबिक, 7.17 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिल चुकी है। खाली पदों को भरने की प्रक्रिया तय समय पर पूरी होती है, तो यह संख्या वित्तीय वर्ष में 10 लाख के बजाय 12 लाख तक पहुंच सकती है।

नीतीश सरकार के सामने फिर नहीं चली! बजट का सबसे ज्यादा हिस्सा JDU के खाते में, BJP को मिला सिर्फ 25%, शिक्षा पर रहा सबसे ज्यादा फोकस

इन विभागों में हैं खाली पद

आपको बता दें कि बिहार सरकार की तरफ से सबसे ज्यादा भर्तियां शिक्षा, गृह, राजस्व एवं भूमि सुधार, जल संसाधन, खेल समेत अन्य विभागों में की जा रही हैं, तो वहीं अब सरकार 2.34 लाख नए पदों पर नियुक्ति की तैयारी कर रही है, जिसके लिए जल्द ही विभिन्न आयोगों को अधियाचन भेजा जाएगा।