India News (इंडिया न्यूज), Bihar By-Election 2024: बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बता दें कि,13 तारीख को होने वाले मतदान को लेकर आज मोहनिया स्थित महाराणा प्रताप कॉलेज से ईवीएम, पोलिंग एजेंट और सुरक्षा बल अधिकारियों के साथ पोलिंग पार्टियां रामगढ़ के लिए रवाना हुईं।
IAS Transfer: देर रात फिर चली तबादला एक्सप्रेस, पढ़ें पूरी लिस्ट
जानें डिटेल में
कैमूर डीएम सावन कुमार ने जानकारी दी कि रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव के लिए काफी प्रबंध किए गए हैं। ऐसे में, पोलिंग पार्टियों के साथ पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसके अलावा, बूथों पर पेयजल, वेटिंग रूम और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष वाहन की व्यवस्था भी की गई है, ताकि वे आसानी से अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।
पुलिस बालों की भी बराबर तैनाती
कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था कई स्तरों पर की गई है। सीएपीएफ और राज्य पुलिस बल के पदाधिकारियों को अलग-अलग लेवल पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही, ट्रैफिक प्रबंधन और डिस्पैच सेंटर तथा स्ट्रॉन्ग रूम पर भी पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। एसपी ने भरोसा दिलाया कि सुरक्षित माहौल में चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा और लोगों से अधिक संख्या में मतदान में भाग लेने की अपील की।
राजधानी पटना में हुआ भीषण सड़क हादसा! एक की मौत, दूसरा चालक फरार