India News Bihar (इंडिया न्यूज),Bihar By-Election: केंद्रीय मंत्री और हम के संरक्षक जीतन राम मांझी की बहू राजनीति में उतरने जा रही हैं। एनडीए खेमे में शामिल हम पार्टी ने बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए इमामगंज सीट पर शनिवार को अपना उम्मीदवार तय कर दिया है। दीपा मांझी एनडीए की उम्मीदवार होंगी। दीपा मांझी हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मंत्री संतोष कुमार सुमन की पत्नी हैं।
Delhi Air Pollution: हॉटस्पॉट्स पर सख्त होगी दिल्ली सरकार, गोपाल राय की बीजेपी को चेतावनी
13 नवंबर को विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
13 नवंबर को बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिनमें से बेलागंज और इमामगंज सीटें गया जिले की हैं। इमामगंज सीट केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी और एनडीए की ओर से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा इस पर दावा ठोक रहा था। यह तो साफ था कि इस चुनाव में मांझी परिवार का कोई सदस्य उम्मीदवार होगा, लेकिन यह साफ नहीं था कि वह कौन होगा।
प्रवीण मांझी को टिकट मिलने की थी चर्चा
अब इमामगंज सीट से जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी को उम्मीदवार बनाया गया है। हालांकि, इमामगंज विधानसभा उपचुनाव में जीतन राम मांझी के बेटे प्रवीण मांझी को भी टिकट मिलने की चर्चा थी। संतोष मांझी पहले से ही चुनावी रेस में हैं और मंत्री भी हैं। वहीं, जीतन राम मांझी भी प्रवीण मांझी को आगे बढ़ाने की कोशिश में थे। प्रवीण मांझी राजनीति में सक्रिय रहने के साथ ही पार्षद के तौर पर भी अनुभव हासिल कर चुके हैं। इस बार उपचुनाव में उन्हें मौका दिए जाने की चर्चा थी, लेकिन तय हुआ कि दीपा मांझी ही चुनाव लड़ेंगी।