India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र गुरुवार को पत्रकारों से खास बातचीत से कई बड़े खुलासे किए हैं। इसी दौरान पत्रकारों ने भाई वीरेंद्र से पूछा कि नीतीश कुमार आज दिल्ली नहीं गए हैं।  इस पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार तो हमारे साथ आने वाले हैं तो कहां से दिल्ली जाएंगे। तो वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से महागठबंधन के साथ जाने की अटकलें तेज हो गई है।

UP का लाल मचा दिया धमाल, हर भारतीय को हुआ गर्व

दिल्ली CM के शपथ समारोह में शामिल नहीं हे नीतीश

RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने गुरुवार को अपने बयान में ऐसा दावा किया है, जिसकी वजह से बिहार में एक बार फिर से बयानबाजी शुरू हो गई है। बता दें कि 20 फरवरी को दिल्ली की रामलीला मैदान में दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए थे। इसके बाद ही भाई वीरेंद्र ने यह बड़ा बयान दिया जारी किया है। भाई वीरेंद्र के इस बयान ने एक बार फिर से राजनीतिक गलियारों में तूफान खड़ा कर दिया है।

MP में एक बार फिर अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले, ऐसे लगे कयास

इस वजह से दिल्ली नहीं गए CM नीतीश

आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली नहीं जाने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है, लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाने के पीछे कई वजहें सामने आ रही है। सीएम का कार्यक्रम पहले से तय था। आज सीएम नीतीश का प्रगति यात्रा के तहत नालंदा दौरा था, इसलिए वे वहां पहुंचे हुए थे। सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान नालंदा जिले को 820 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात दी। 263 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।