India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भोजपुर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने जगदीशपुर और आरा के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिले को 406.56 करोड़ रुपये की 307 योजनाओं की सौगात दी। इन 307 योजनाओं में से 165.84 करोड़ रुपये की कुल 145 योजनाएं हैं, जिनका उद्घाटन कल किया जाएगा। नीतीश कुमार ने आज 240.72 करोड़ रुपये की लागत से पूरी होने वाली 162 जनोपयोगी योजनाओं का शिलान्यास किया है।

अब पर्यटक ले सकेंगे भारत-चीन सीमा क्षेत्र में घूमने की ऑनलाइन अनुमति, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

जगदीशपुर को दी कई सौगात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जगदीशपुर अनुमंडल के ककिला गांव पहुंचे, जहां उन्होंने कई योजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी समेत कई अन्य मंत्री भी मौजूद रहे। सबसे पहले बिहार CM ने ककिला गांव में बने हाईटेक पॉलिटेक्निक कॉलेज का जायजा लिया और हाईटेक लैब का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने कई अन्य जगहों का भी निरीक्षण किया है।

प्रयागराज के बाद यहां पर भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

पदाधिकारियों के साथ की बैठक

इन सभी के बाद नीतीश कुमार जगदीशपुर अनुमंडल के हरिगांव पहुंचे, जहां उन्होंने सर शिव सागर रामगुलाम उच्च विद्यालय के हाईटेक स्वरूप का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां अमृत सरोवर के साथ जीविका दीदियों से मुलाकात की। योजनाओं की सौगात के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरा समाहरणालय में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की और कई दिशा-निर्देश जारी किए।