India News ( इंडिया न्यूज),Bihar Congress: बिहार चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सभी पार्टियां अलग-अलग स्तर पर जनता को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रही हैं. इस वक्त बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने बिहार में शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रतिमा दास ने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो बिहार में फिर से शराब की बिक्री शुरू हो जाएगी। प्रतिमा दास ने कहा कि जैसे पहले ठेके से शराब बेची जाती थी, उसी तरह से फिर से शराब बेची जाएगी। बता दें, कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास का यह बयान तब सामने आया है जब कुछ देर पहले ही तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कई बड़े ऐलान किए हैं।
‘किराए पर रहा, रोज शाम फूट-फूटकर रोता…’ आखिर क्यों ‘बागबान’ के बाद भी कंगाल हो गया ये एक्टर? तिल-तिल मरता देख भी नहीं पिघला भगवान
महागठबंधन में शराबबंदी को लेकर अलग-अलग मत Bihar Congress
दरअसल, कांग्रेस महागठबंधन में राजद की अहम सहयोगी है। ऐसे में कांग्रेस विधायक ने शराबबंदी कानून को खत्म कर शराब बेचने का साफ और खुला ऐलान कर दिया है, जबकि राजद ने शराब की बिक्री फिर से शुरू करने पर कोई बयान नहीं दिया है। तेजस्वी यादव ने आज कहा है कि नशामुक्ति पर कोई समझौता नहीं होगा। फिलहाल ताड़ी की बात हो रही है। ताड़ी के लिए पुराना कानून लाया जाएगा। पासी समाज कह रहा है कि नीरा योजना पूरी तरह फ्लॉप है। हम ताड़ी को लेकर पुराना कानून लागू करेंगे। 2016 में बने कानून को खत्म करेंगे।
तेजस्वी ने कहा कि लालू प्रसाद ने ताड़ी पर टैक्स खत्म कर दिया था। हाईकोर्ट ने शराबबंदी पर बड़ा बयान दिया था। शराबबंदी पुलिस के लिए नौटंकी बन गई है। पुलिस तस्करों से मिली हुई है। बिहार में शराबबंदी पहले ही फेल हो चुकी है। हम चाहते हैं कि बिहार नशामुक्त समाज बने लेकिन बिहार में कुछ और ही चल रहा है। 8 साल में 12 लाख 79 हजार लोग गिरफ्तार हुए। हर महीने औसतन 12 हज़ार गिरफ़्तारियाँ होती हैं। पासी समुदाय की संख्या दो प्रतिशत है और उनकी हालत बहुत ख़राब है। पासी समुदाय आर्थिक और सामाजिक उत्पीड़न का सामना कर रहा है। पुलिस उन्हें थाने ले जाकर पीटती है।
शराबबंदी की हो समीक्षा, पहले भी कर चुकी हैं मांग
आपको बता दें, प्रतिमा दास ने इससे पहले भी सीएम नीतीश कुमार से शराबबंदी की समीक्षा करने की मांग की थी। प्रतिमा दास ने कुछ महीने पहले भी कहा था कि सीएम नीतीश कुमार को शराबबंदी को लेकर जनप्रतिनिधियों से राय लेनी चाहिए। बिहार में शराबबंदी की वास्तविक स्थिति की जानकारी जनप्रतिनिधि ही दे सकते हैं। अधिकारी मुख्यमंत्री को शराबबंदी के बारे में सिर्फ अच्छी बातें बताते हैं और उन्हें गुमराह करते हैं। अब प्रतिमा दास ने खुलकर ऐलान कर दिया है। अगर बिहार में उनकी सरकार बनती है तो शराब की बिक्री फिर से शुरू हो जाएगी। अब देखना यह है कि कांग्रेस विधायक के इस ऐलान पर कांग्रेस आलाकमान और आरजेडी की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है।