India News (इंडिया न्यूज), Crime News: बिहार के नालंदा में एक बुजुर्ग की प्राइवेट पार्ट काटने के बाद उसकी आंख फोड़ हत्या करने का मामला सामने आया है। मामला बेन थाना क्षेत्र अंतर्गत महा विगहा गांव के समीप का बताया जा रहाहै, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बेन थाना क्षेत्र के लकैयापर गांव निवासी नंदे पाल के (60) वर्षीय पुत्र बाल किशुन पाल के रूप में की गई है।

बिहार के इन जिलों में NIA की छापेमारी, विस्फोटक की मिली जानकारी; जानें क्या है आतंकी कनेक्शन

घटना के बारे में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि जानवर की दवा लाने के लिए मंगलवार को बुजुर्ग बेन बाजार गए थे। शाम होने के बाद भी वह घर नहीं लौटे, इसके बाद खोजबीन की गई, लेकिन कहीं अता-पता नहीं चल सका। बुधवार की सुबह पता चला कि एक बुजुर्ग का शव महाविगहा गांव के पास सड़क किनारे मिली है। मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की गई।

प्राइवेट पार्ट काट कर भरी रोड़ी

परिजन ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा सिर को कुचल दिया गया है और एक आंख भी निकाल ली गई है। प्राइवेट पार्ट को काटकर उसमें ईंट व रोड़ी भर दिया गया है। फिलहाल, हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, तो वहीं इस मामले में बेन थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि ग्रामीण द्वारा सूचना मिली कि एक बुजुर्ग का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ है।

अब UP विधानसभा में गूंजेगी भोजपुरी भाषा! Yogi ने दिया शास्त्रीय भाषा का दर्जा, जानें क्या है इसका इतिहास

पुलिस ने बताया कि इसके उपरांत पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल, हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है। एफएसएल की टीम को भी निरीक्षण के लिए बुलाया गया है।