India News (इंडिया न्यूज), Crime News: बिहार के दानापुर जिले में एक महिला की बेरहमी से हत्या की खबर ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है। जहां एक महिला की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मृतका की पहचान गुड़िया देवी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी ASP ने बताया कि दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बीते बुधवार की सुबह शाहपुर इलाके में मध्य विद्यालय के पास एक खेत से एक महिला का शव बरामद हुआ है।
Delhi Crime: इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर गांजा तस्करी, नशीले पदार्थ का रेट जान रह जाएंगे हैरान
ASP ने आगे बताया कि मृतका की पहचान धर्मेंद्र कुमार की पत्नी 35 वर्षीय ज्योति उर्फ गुड़िया देवी के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि ज्योति की हत्या बेहद बेरहमी से की गई है। उसके शरीर पर कई जगह चाकू के गंभीर घाव किए गए थे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की खबर मिलते ही ASP भानु प्रताप सिंह शाहपुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अमीरों के घरों में काम करती थी गुड़िया
खबरों की माने तो मृतक गुड़िया देवी लोगों के घरों में खाना बनाने और बर्तन धोने का काम करती थी। हत्या के पीछे की वजह का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस विभिन्न कोणों से मामले की जांच और छानबीन कर रही है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जांच के लिए FSL और डॉग स्क्वायड की टीम को निर्देश दे दिए हैं।