India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime News: पूर्णिया में दो अलग-अलग घटनाओं में 2 विवाहित महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। दोनों के शव फंदे से लटके मिले। लड़की के माता-पिता का दावा है कि यह आत्महत्या का मामला नहीं बल्कि हत्या का मामला है। मरंगा थाना क्षेत्र की एक घटना में आरोप है कि कटिहार की एक लड़की की उसके ससुराल में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जबकि मधेपुरा की एक लड़की पर आरोप है कि 13 साल बाद भी बच्चा नहीं होने पर उसके ससुराल वालों ने उसे मौत के घाट उतार दिया।

गोपालगंज में गूंजेगी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा, सोशल मीडिया समेत दरबार पर रहेगी कड़ी निगरानी; पुलिस बल Alert Mode पर

फांसी लगाकर आत्महत्या, पुलिस सुलझाएगी गुत्थी

मरंगा थाना क्षेत्र के लालगंज पंचायत में एक युवती सादिया परवीन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। सादिया के पिता कटिहार जिले के फलका निवासी मोहम्मद आजाद हैं। लड़की के ससुराल वालों का दावा है कि उनकी बहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। जबकि पुलिस को मौके से आत्महत्या का कोई सबूत नहीं मिला है। मृतका के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

मरंगा थाना के अपर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए कहा कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। मौके से कोई रस्सी या ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है, जिससे यह साफ है कि उसे फांसी पर लटकाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की गुत्थी सुलझ पाएगी। दूसरी घटना पूर्णिया जिले के बनमनखी की है। जहां विवाहिता के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। मृतका मधेपुरा जिले की शांति देवी (33 साल) है। उसके मायके वालों ने पति समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।

प्रवासी मजदूरों के लिए खुशखबरी! ‘बिहार प्रवासी कामगार’ APP लॉन्च, विकलांग को मिलेगी 1 लाख की मदद

संतान नहीं होने पर हत्या का आरोप

थाना प्रभारी संजय कुमार ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को सूचना मिली कि धरहरा पंचायत वार्ड संख्या 9 में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फंदे से लटकी महिला के शव को नीचे उतारा। मृतका की मां ने बनमनखी थाना में आवेदन देकर बताया कि उसकी बेटी की हत्या की गई है। उसकी बेटी शांति देवी की शादी 13 साल पहले रामकुमार साह से हुई थी। शादी के दो-तीन साल बाद भी जब बेटी को कोई संतान नहीं हुई तो ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करने लगे और अब उसकी हत्या कर दी गई।