इंडिया न्यूज, पटना, ( Bihar Crime News): बिहार में फिर आपराधिक घटनाएं शुरू हो गई हैं जिससे लगता है कि राज्य में सियासी बदलाव के बाद फिर जंगलराज लौट आया है। दरअसल बदमाशों ने एक कांस्टेबल व दो दोस्तों की हत्या कर दी है। एक वारदात सीवान व दूसरी राजधानी पटना की है। सीवान में कांस्टेबल की गोली मारकार हत्या की गई है।
शराब कारोबारी को पकड़ने गई थी पुलिस
सीवान जिले में जिस कांस्टेबल की हत्या की गई है वह उस टीम का हिस्सा था जो वहां एक शराब कारोबारी को पकड़ने गई थी। सिसवन थाना इलाके के ग्यासपुर गांव की यह वारदात है। एक ग्रामीण को भी गोली लगी है। वह सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती है। पुलिस जांच में जुटी है।
तीन बदमाशों ने की गोलीबारी
पुलिस की टीम कल रात को शराब का धंधा करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ने के लिए ग्यासपुर गांव पहुंची थी। रात करीब ढाई बजे जब टीम लौट रही थी तब सड़क पर मौजूद तीन बदमाशों ने उन पर गोलीबारी कर दी, जिसे पुलिस सिपाही बाल्मिकी यादव (39) की मौत हो गई। वह सिसवन पुलिस थाने में तैनात था और पटना जिले के मसौढ़ी का रहने वाला था। एक ग्रामीण भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। अधेड़ उम्र का यह व्यक्ति गोली की आवाज सुनकर अपने घर की खिड़की से देख रहा था।
पटना में बायपास थाना इलाके में दोस्तों का मार डाला
पटना में कल शाम को दो दोस्तों को गोली मारी गई। मृतकों की पहचान चंदन व सौरभ के रूप में हुई है। बायपास थाना इलाके के शीतला माता मंदिर स्थित दक्षिण लोहा गोदाम के पास यह वारदात हुई। मारे गए दोनों युवक स्कूटी से होकर अपने काम से घर लौट रहे थे। बदमाश रास्ते में घात लगाए हुए थे।
पहले हुई बहस, पिस्तौल से सिर पर गोली मारी
एक दोस्त ने पहले चंदन को रोका फिर बदमाशों दोनों दोस्त से बहस करनी शुरू कर दी। बहस यहां तक बढ़ गई एक बदमाश ने पिस्तौल से चंदन व सौरभ के सिर पर गोली मार दी। इसके बाद दोनों बदमाशा मंदिर की तरफ भाग गए। हत्या का कारण आपसी दुश्मनी बताई जा रही है।
ये भी पढ़े : मौसम ने फिर ली करवट, कई राज्यों में फिर बारिश का दौर
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube