India News (इंडिया न्यूज),Bihar Crime news: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र का है, जहां वैशाली लोकसभा क्षेत्र से लोजपा (आर) सांसद वीणा देवी के प्रतिनिधि और जिला पार्षद पति अनीश कुमार शाही पर जानलेवा हमला हुआ। अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने उनके घर पर चढ़कर फायरिंग की, लेकिन वे बाल-बाल बच गए। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

कब और कैसे हुई घटना

घटना आज सुबह की है, जब दो अपराधी बाइक से अनीश कुमार शाही के घर पहुंचे। उन्होंने पहले दरवाजे की बेल बजाई और उन्हें नीचे बुलाने की कोशिश की। लेकिन जब अनीश कुमार को शक हुआ, तो उन्होंने ऊपर से ही बात की। तभी एक अपराधी ने अचानक हथियार निकालकर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि अनीश कुमार तुरंत घर के अंदर चले गए और शोर मचाया। इसके बाद उन्होंने आत्मरक्षा में अपनी लाइसेंसी बंदूक से जवाबी फायरिंग की, जिससे हमलावर भाग निकले। वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मौके से पुलिस ने गोली का खोखा बरामद किया है और जांच में जुट गई है।

CG Accident: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा! ट्रक-बोलेरो की टक्कर में 4 लोगों ने गवाई जान, 7 गंभीर

पहले भी सांसद वीणा देवी को मिल चुकी है धमकी

गौरतलब है कि इससे पहले भी सांसद वीणा देवी को धमकी मिल चुकी है। अब उनके प्रतिनिधि पर हमला होने से मामले ने गंभीर रूप ले लिया है। इस घटना के बाद अनीश कुमार शाही का परिवार सदमे में है और स्थानीय लोग डरे हुए हैं। पुलिस इस मामले को गहराई से जांच रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। लेकिन इस वारदात ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।