India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर थाना में तैनात दारोगा राहुल कुमार को पुलिस ने यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोप है कि शादी का झांसा देकर उसने एक युवती का यौन शोषण किया।

पटना में कोचिंग के दौरान हुआ था प्रेम प्रसंग

जानकारी के अनुसार, राहुल कुमार जब पटना में दारोगा की परीक्षा की तैयारी कर रहा था, तभी उसकी मुलाकात हुई। बेगूसराय की रहने वाली एक लड़की से हुई। दोनों के बीच प्रेम संबंध बना, और लड़की को उम्मीद थी कि राहुल उससे शादी करेगा। लेकिन इसके बाद दारोगा बनने के बाद उसने पहले किसी अन्य लड़की से कोर्ट मैरिज कर ली और फिर तीसरी लड़की से शादी करने की योजना बना ली। राहुल कुमार की शादी की खबर मिलते ही पहली लड़की ने हाजीपुर के महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई। अब इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे उसकी तैनाती वाले जिले से गिरफ्तार कर लिया।

Himachal Crime: लव जिहाद का ऐसा मामला नहीं देखा होगा! इशाक अली ने युवती को बनाया हैवानियत का शिकार, जानें पूरी खबर

अपनी तीसरी शादी की तैयारियों में जुटा था

बता दें, राहुल कुमार ने करीब छह महीने पहले विभाग की ही एक लड़की से कोर्ट मैरिज की थी। इसके बावजूद, वह 3 मार्च को वैशाली जिले के भगवानपुर की एक अन्य लड़की से शादी करने वाला था। जब पहली लड़की को इसकी जानकारी मिली, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।

पुलिस ने भेजा न्यायिक हिरासत में

जानकारी के मुताबिक, शिकायत में लड़की ने आरोप लगाया कि दारोगा ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया और बाद में दूसरी लड़की से शादी करने की तैयारी करने लगा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

PM Modi Visit: प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की तैयारियां पूरी, भागलपुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था