India News (इंडिया न्यूज),Bihar Crime:औरंगाबाद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर मदनपुर थाना क्षेत्र के मिठईया गांव के पास बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। स्कूल जा रहे भाई-बहन को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने कुचल दिया, जिससे 10 वर्षीय शिवम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 वर्षीय बहन संध्या गंभीर रूप से घायल हो गई।

स्कूल जाते वक्त हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, मिठईया गांव निवासी शंभू चौधरी का बेटा शिवम कुमार अपनी छोटी बहन संध्या के साथ स्कूल जा रहा था। दोनों जैसे ही सड़क पार कर रहे थे, तभी औरंगाबाद से गया की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में शिवम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संध्या गंभीर रूप से घायल हो गई।

UP में रसगुल्ले पर मच गया बवाल…चले लात-घूंसे, आगे जो हुआ सुनकर हैरान

कार चालक मौके से फरार

दुर्घटना के बाद कार भी सड़क किनारे खड्ड में पलट गई, लेकिन चालक सुरक्षित बच निकला और मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल बच्ची को मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। शिवम की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को एनएच-19 पर रखकर सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा।

पुलिस ने समझा-बुझाकर हटवाया जाम

सूचना मिलते ही मदनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। पुलिस प्रशासन ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया। इस हादसे के बाद शिवम के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने कार चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।